टोडी मीणा छात्रावास में मनाया विश्व आदिवासी दिवस
आदिवासियों के हक और अधिकारों के लिए समर्पित रहे महापुरुषों को किया श्रद्धा सुमन अर्पित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : कस्बे के टोडी रोड स्थित स्व बन्नाराम मीणा स्मृति आदिवासी मीणा छात्रावास में आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेशध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा के आतिथ्य में विश्व आदिवासी दिवस हर्षौल्लास से मनाया गया।समारोह की अध्यक्षता कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष होशियार सिंह बामलास ने की विशिष्ट अतिथि आदिवासी सेवा संस्थान के जिला उपाध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा ,भामाशाह जगदीश मीणा टोडी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य रोहिताश भोड़की रहे। कार्यक्रम में आदिवासी क्रांति कारी बिरसा मुंडा व समाज सेवी स्वर्गीय बन्नाराम टोड़ी के चित्र पुष्प अर्पित किए।
समारोह में किशोरपुरा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा सयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 सितम्बर 1994 को की थी । इसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय के अधिकारो और उनकी संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन का असली आसी आदिवासी है। कार्यक्रम में गत दिनों समता आंदोलन समिति के द्वारा एसएमएस अस्पताल में कर्मचारियों को आतंकी बताया गया जिसकी समाज के लोगों ने निंदा की है समाज सेवी रतन मीणा जोधपुरा ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए । समाज के संस्थाओं के विकास पर बल दिया । वक्ताओं ने कहा कि मीणा समाज की धरोवरो एवं पुरोधाओं को चिह्नित कर सरकार इन्हें पाठयपुस्तक में शामिल करवाए ।
इस अवसर पर बनवारी लाल मीणा, होशियार सिंह मीणा, रोहिताश मीणा, अनिल मीणा, ख्यालीराम कुमावत, सुनील मीणा, सुरेश मीणा, अनिल मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।