किडनैप-डकैती, मारपीट मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत 4 अरेस्ट:पुलिस ने कार-हथौड़ा बरामद किया, एक आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार
किडनैप-डकैती, मारपीट मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत 4 अरेस्ट:पुलिस ने कार-हथौड़ा बरामद किया, एक आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार

सुलताना : झुंझुनूं की सुलताना पुलिस ने अपहरण, मारपीट और डकैती के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में सूरजगढ़ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर जगवीर उर्फ जग्गा भी शामिल था। आरोपियों से डस्टर कार, पीड़ित का मोबाइल फोन और हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार-दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 3 जुलाई 2025 को किठाना गांव निवासी एक युवक को नामजद आरोपियों ने अगवा कर लिया था। युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। उससे जबरन 30 हजार रुपए छीन लिए गए। इसके बाद पीड़ित को भैसावत रोड पर फेंककर आरोपी फरार हो गए।
घटना के पांच दिन बाद 8 जुलाई को पीड़ित युवक ने बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में इलाज के दौरान पुलिस को पर्चा बयान दिया। उसने पूरी घटना का खुलासा किया। बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और सुलताना थाने की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में तथा सुलताना थानाधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, वारदात तकनीकी साधनों और मुखबिरों की सहायता से पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों-राजेश उर्फ कपिल, जगवीर उर्फ जग्गा, नरेंद्र उर्फ एलेक्स वर्मा और विकास कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डस्टर कार (RJ 18 CA 8858), पीड़ित का मोबाइल फोन और मारपीट में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद किया।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी
- 1. जगवीर उर्फ जग्गा (30 वर्ष) पुत्र रामकरण जाट, निवासी बेरला, थाना सूरजगढ़। यह सूरजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
- 2. राजेश उर्फ कपिल (40 वर्ष) पुत्र महताब सिंह जाट, निवासी किठाना, थाना सुलताना।
- 3. नरेन्द्र उर्फ एलेक्स वर्मा (19 वर्ष) पुत्र शंकरलाल वर्मा, निवासी वार्ड नं. 1 चिड़ावा, थाना चिड़ावा।
- 4. विकास कुमार (33 वर्ष) पुत्र हवासिंह जाट, निवासी हम्मीरवास, तहसील अगवाना खुर्द, थाना सूरजगढ़।
इससे पहले इसी प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभिषेक उर्फ बिट्टू सौरखी (24 वर्ष), पुत्र मुरारीलाल, जाति धाणक, निवासी दोबड़ा, थाना सूरजगढ़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात के पीछे कोई बड़ा संगठित गिरोह तो नहीं सक्रिय है।