राजेश कुमावत ने खेतड़ी एसबीईओ पद का कार्यभार संभाला, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत
राजेश कुमावत ने खेतड़ी एसबीईओ पद का कार्यभार संभाला, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : चिरानी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमावत ने सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम (एसबीईओ) के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी सनोज कुमार मान के स्थान पर संभाली। इस मौके पर कार्यालय परिसर में शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उनका माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।राजेश कुमावत को शिक्षा क्षेत्र में अनुशासन, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के लिए जाना जाता है। प्रधानाचार्य के रूप में उन्होंने चिरानी विद्यालय को कई शैक्षणिक उपलब्धियों तक पहुँचाया। एसबीईओ पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता होगी। उनका प्रयास रहेगा कि ब्लॉक के हर विद्यार्थी को बेहतर वातावरण और शिक्षकों को सुविधाजनक माहौल मिले, ताकि शिक्षा का स्तर निरंतर ऊँचा उठ सके।
कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनुकंपा, एसबीईओ द्वितीय अनीता चौधरी, भानु प्रकाश, अजय कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, सत्यनारायण भार्गव, गजेंद्र कुमावत, डॉ. सोमदत्त भगत, प्रधानाचार्य जलेसिंह, पार्षद नगेंद्र सोढा, एडवोकेट सुभाष कुमावत, पवन शर्मा, ब्रह्मानंद, मान प्रकाश कुमावत समेत कई अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।