[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डूण्डलोद में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़डूंडलोदनवलगढ़राजस्थानराज्य

डूण्डलोद में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण

डूण्डलोद में "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

डूण्डलोद (नवलगढ़़) : अलायंस क्लब नवलगढ़, डूण्डलोद व सांखू के नागरिकों द्वारा रॉक्स एंड ड्यून्स फार्म (जांगिड़ फार्म हाउस) में “एक पौधा मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि डूण्डलोद को ग्रीन सिटी बनाने का सपना साकार हो रहा है। वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़ द्वारा सैकड़ों पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में डॉ. मनीष जांगिड़, ठाकुर आनंद सिंह, एडवोकेट अश्विनी कुमार, कैलाश चोटिया, मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने अगस्त में वृक्षारोपण अभियान को गति देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. दयाशंकर जांगिड़ को ‘विजय श्री’ अलंकरण मिलने पर शुभकामनाएं भी दी गईं।

Related Articles