पाटन में आग का गोला बना ट्रक,ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, गाड़ी भरने के लिए पाटन जा रहा था
पाटन में आग का गोला बना ट्रक,ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, गाड़ी भरने के लिए पाटन जा रहा था

सीकर : सीकर जिले के पाटन बाईपास पर सोमवार को एक चलते ट्रेलर में आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर संदीप कुमार ने तुंरत कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया-ट्रेलर कोटपूतली से पाटन की ओर आ रहा था। पाटन बाईपास पर पहुंचते ही संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन में आग लग गई। ड्राइवर ने तत्काल ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पाटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
गाड़ी के मालिक मानसिंह जाट ने बताया-ड्राइवर संदीप कुमार गाड़ी भरने के लिए पाटन जा रहा था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। साथ ही अपने स्तर पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किए गए।
मगर न तो पानी के टैंकर की व्यवस्था हो पाई और न ही फायर ब्रिगेड समय पर पहुंची। फायर ब्रिगेड काफी देर बाद मौके पर पहुंची। तब तक आग ने पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रेलर पूरी तरह से जल चुका था।