पंचायत समिति की बैठक में नहीं आए अधिकारी:सदस्यों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पास किया
पंचायत समिति की बैठक में नहीं आए अधिकारी:सदस्यों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पास किया

पिलानी : पिलानी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को नगरपालिका पिलानी के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान बिरमा संदीप रायला ने की। इस बैठक में पूरक ब्लॉक विकास कार्य योजना 2025-26 का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने का निर्णय ध्वनिमत से पारित किया गया। सदस्यों ने नाराजगी जताई कि कई विभागों के अधिकारी बैठकों में नहीं आते हैं, इससे संबंधित मुद्दों का समाधान नहीं हो पाता है।
पंचायत समिति सदस्य सुनील ढंढ़ारिया ने जवाहरपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरों की छत मरम्मत का मुद्दा उठाया। बीडीसी सुभाष योगी ने आंगनबाड़ी खुड़िया प्रथम और हरिपुरा आंगनबाड़ी के जर्जर भवनों की समस्या बताई। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र खुड़िया के 1983 में बने जर्जर भवन की मरम्मत या नए भवन निर्माण की मांग की।
पंचायत समिति सदस्य नरेश जांगिड़ ने दुदी से दूदवा जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क के लिए नई सड़क बनवाने का प्रस्ताव भेजने की मांग की। बीडीसी मिश्री देवी ने शीमली जोहड़ी में पेयजल की समस्या का मुद्दा उठाया।
सरपंच दलीप स्वामी ने कृषि विद्युत कनेक्शन के डिमांड नोटिस जमा कराने के 6 माह बाद भी कनेक्शन न मिलने की समस्या बताई। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा हक त्याग और नामांतरण के आवेदनों के एक माह से अधिक लंबित रहने पर चिंता जताई। उन्होंने जन आधार सत्यापन द्वितीय लेवल ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय द्वारा समय पर कार्य न करने पर BSO को पाबंद करने की मांग की, ताकि आम लोगों और विद्यार्थियों को परेशानी न हो।