नीमकाथाना में अलग-अलग मामलों के 8 आरोपी गिरफ्तार:तीन टीमों ने 31 जगहों पर दबिश देकर पकड़ा, अवैध शराब और वांछित अपराधी शामिल
नीमकाथाना में अलग-अलग मामलों के 8 आरोपी गिरफ्तार:तीन टीमों ने 31 जगहों पर दबिश देकर पकड़ा, अवैध शराब और वांछित अपराधी शामिल

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई की। इस अभियान में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 1 आरोपी आबकारी अधिनियम के तहत, 1 स्थाई वारंटी, 2 गिरफ्तारी वारंटी, 1 संगीन प्रकरण में वांछित मुल्जिम और 3 गैरसायल धारा 170 बीएनएसएस के तहत शामिल हैं।
थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने 31 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर ये कार्रवाई की। अभियान का मुख्य उद्देश्य वांछित अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, संगीन वारदातों में शामिल अपराधियों, ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना था।

गिरफ्तार आरोपियों में धर्मपाल उर्फ चिकू (कांकरिया, थाना बानसूर), रामस्वरूप (ढाणी बूडीया की, नृसिहपुरी), राहुल कुमार उर्फ बल्ली (मावण्डा कला), अशोक कुमार (मावण्डा कला, थाना सदर नीमकाथाना), सोनू उर्फ सोहनलाल (कैरवाली) और रामगोपाल (मावण्डा) शामिल हैं।
इस अभियान के तहत रोहित गोदारा गैंग से संबंधित अपराधियों, अवैध हथियार और अवैध वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।