सीकर पुलिस को नीमकाथाना में हुई 75 लाख रुपए की चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने चोरी के आरोपी मुकेश गुर्जर को 62 लाख 43 हजार के साथ महाराष्ट्र के अलीबाग से किया डिटेन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर में एक ऑफिस में 5 दिन पहले लगा रसोइया (कुक) 75 लाख रुपए लेकर लेकर परिवार के साथ अलीबाग (महाराष्ट्र) भाग गया। आरोपी यहां परिवार के साथ एक होटल में रुका। वह चोरी के रुपयों से फ्लैट खरीदने का प्लान बना रहा था। इसके लिए आसपास के इलाके में फ्लैट देखने भी लगा। आरोपी का मकसद था कि वह फ्लैट खरीदकर नौकरी ढूंढेगा और परिवार के साथ यहीं रहेगा। लेकिन पुलिस ने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 62 लाख से ज्यादा रुपए बरामद किए हैं। बाकी पैसे आरोपी ने सफर, होटल और खाने-पीने में खर्च कर दिए।

कुक 75 लाख रुपए लेकर भागा
एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया- 21 जुलाई को किशोर कुमार ने नीमकाथाना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने रिपोर्ट में बताया- मेरा नीमकाथाना में सब्जी मंडी में ऑफिस है। जहां आसपास के करीब 10-11 शराब ठेकेदार अपनी दुकानों की कलेक्शन राशि जमा करवाते हैं और माल खरीदने के लिए वहीं से पैसे लेते थे।
उन्होंने बताया- 16 जुलाई के बाद कोई भी पैसा लेकर नहीं गया, ऐसे में ऑफिस में करीब 75 लाख रुपए नकद थे। ऑफिस में कुक का काम करने वाला मुकेश कुमार गुर्जर (28) निवासी ढाणी बांकली तन पापड़ा पचलंगी, उदयपुरवाटी लेकर चला गया।

सीसीटीवी में आरोपी पैसे ले जाते दिखा
किशोर कुमार ने बताया- 21 जुलाई को जब मैंने काउंटर संभाला तो वह खुला हुआ था और अंदर रखे रुपए भी गायब थे। जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक की तो उसमें मुकेश कुमार गुर्जर एक कट्टे में पैसे ले जाते हुए दिखाई दिया।
आरोपी के पास से 62.43 लाख रुपए बरामद
एसपी ने बताया- पुलिस ने किशोर कुमार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने करीब 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए और आरोपी के आने-जाने का रूट आईडेंटिफाई किया। इसके बाद महाराष्ट्र के अलीबाग में दबिश देकर आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 62.43 लाख रुपए बरामद हुए हैं।

चोरी के बाद परिवार को लेकर भागा महाराष्ट्र
एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया- जांच सामने आया कि 20 जुलाई की रात को आरोपी ने ऑफिस से रुपए चुराए। इसके बाद बच्चों और पत्नी को लेकर जयपुर, कोटा होते हुए सीधा महाराष्ट्र के अलीबाग पहुंचा और एक 2 स्टार होटल में कमरा लिया।
आरोपी चोरी के रुपयों से फ्लैट खरीदकर वहीं पर सेटल होना चाहता था। आरोपी ने चोरी के रुपयों को एक सूटकेस में डाल लिया था। जब भी उसे कहीं पैसे देने होते थे तो उसी सूटकेस में से पैसे निकालकर देता था। आरोपी ने सफर और खाने-पीने में ही हजारों रुपए खर्च कर दिए थे।
चौथी क्लास में फेल होने के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
जांच में ये भी सामने आया है कि चौथी कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह मजदूरी और खाना बनाकर गुजारा करता था। आरोपी पर पहले भी रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामले दर्ज है। आरोपी इन दोनों मामलों में जेल भी जा चुका है।