[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था : 56 होमगार्ड भी लगाए जाएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था : 56 होमगार्ड भी लगाए जाएंगे

जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने दिए सूचना सहायकों को कार्यव्यवस्था के तहत न्यायालयों में पदस्थापन के आदेश : 28 न्यायालयों में लगेंगे सूचना सहायक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्थाएं की है। हाईकोर्ट के निर्देशों पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त बैठक की, जिसके बाद जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने जिले के 28 न्यायालयों में कार्य व्यवस्था के तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत सूचना सहायकों को न्यायालयों में आगामी आदेश तक पदस्थापित करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश आगामी आदेश के जारी होने तक प्रभावी रहेगा। जिला कलक्टर गर्ग ने प्रत्येक न्यायालय में 2 होमगार्ड यानी कुल 56 होमगार्ड भी न्यायिक कार्य में सहयोग देने के लिए लगाने के लिए पत्र भी कार्यवाही की है। गौरतलब है कि न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य बाधित होने से परिवादियों को परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय की पालनार्थ यह कार्यवाही की गई है।

Related Articles