सतवीर सिंह यादव राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष मनोनीत
सतवीर सिंह यादव राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष मनोनीत

झुंझुनू : राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार सेन की सहमति से सतवीर सिंह यादव को संगठन का झुंझुनूं जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यादव को निर्देशित किया गया है कि अपने पद का निर्वहन पूर्ण मनोयोग के साथ करते हुए राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन की रीति नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर्तव्य एवं निष्ठा की भावना से करेंगे। इसके साथ ही 15 दिवस में झुंझुनूं जिले की कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचना प्रेषित की जाए। सतवीर सिंह यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कर्मचारियों सहित कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित की है।