[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में घुसकर परिवार पर हमले का मामला:मेहाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीनी विवाद में की थी मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घर में घुसकर परिवार पर हमले का मामला:मेहाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीनी विवाद में की थी मारपीट

घर में घुसकर परिवार पर हमले का मामला:मेहाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीनी विवाद में की थी मारपीट

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने नालपुर पंचायत के बिस्सा गांव में हुए हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते एक दंपती पर हमला किया था। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि बिस्सा निवासी कंवरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके चाचा और ताऊ के लड़के जमीन विवाद को लेकर पहले भी उसे धमकी दे चुके थे।

20 जुलाई की रात करीब दस बजे जब कंवरलाल और उसकी पत्नी खाना खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी विकास, जिले सिंह, विजेंद्र, रामचंद्र, मोनिका, शक्ति और दीपक दीवार फांदकर घर में घुस आए। उन्होंने कंवरलाल और उसकी पत्नी निशू पर हमला कर दिया।

इस हमले में कंवरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए झुंझुनूं ले जाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। कोटपूतली में दबिश देकर लालपुरा निवासी दीपक योगी और नालपुर निवासी जिले सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस अभियान में थानाधिकारी भजनाराम, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, महेंद्र और रवि शामिल थे।

Related Articles