चिड़ावा के पास स्कूल में हो रहा जलभराव:स्कूल के कमरों में आई दरारें, पानी टपकने से पढाई प्रभावित
चिड़ावा के पास स्कूल में हो रहा जलभराव:स्कूल के कमरों में आई दरारें, पानी टपकने से पढाई प्रभावित

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के पास डालमिया की ढाणी की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जमीनी स्तर से करीब पांच फुट नीचे है। नीचे बने कमरे में दरारें आ गई हैं। बारिश के दौरान यहां जल भराव होता है। साथ ही पानी कमरे की पट्टियों से टपकने लगता है। डर के कारण कई बार इस कमरे से बच्चों को एक साथ ऊपर बने कमरे में बैठाया जाता है। इससे अध्ययन और अध्यापन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। विद्यालय प्रधानाध्यापक सुरेश श्योराण ने बताया-स्कूल प्रशासन ने इस बार भी प्रस्ताव बनाकर भेजा है। वे आशा करते हैं कि इस बार उनकी मांग सुनी जाएगी और शिक्षा विभाग समस्या का समाधान करेगा। इस मामले में ब्लॉक सीबीईओ बसंता ने बताया-विद्यालय से जानकारी मिली है। बच्चों को इस कमरे में नहीं बिठाने के निर्देश दिए गए हैं। अब आगे कार्रवाई के लिए निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। जानकारी के बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसी के हिसाब से यहां नव निर्माण करवाया जाएगा।