[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गांव को मिली पानी समस्या से निजात, नया नलकूप लगा:विधायक बोले- ग्रामीणों ने समस्या बताई थी, वादा निभाया, आगे भी करेंगे विकास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गांव को मिली पानी समस्या से निजात, नया नलकूप लगा:विधायक बोले- ग्रामीणों ने समस्या बताई थी, वादा निभाया, आगे भी करेंगे विकास

गांव को मिली पानी समस्या से निजात, नया नलकूप लगा:विधायक बोले- ग्रामीणों ने समस्या बताई थी, वादा निभाया, आगे भी करेंगे विकास

झुंझुनूं : जिले के बास बुडाना गांव में वर्षों से चली आ रही पेयजल संकट की समस्या का आखिरकार समाधान हो गया है। गांव में नवनिर्मित नलकूप का लोकार्पण झुंझुनूं विधायक राजेंद्र सिंह भांबू ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने साफा, माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथि का भव्य स्वागत किया।

ग्रामीणों ने बताई थी समस्या

नलकूप का बटन दबाकर शुभारंभ करते हुए विधायक भांबू ने कहा कि यह कार्य गांव की प्राथमिक जरूरतों को देखते हुए प्राथमिकता से करवाया गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान बास बुडाना के ग्रामीणों ने उनसे गांव में पीने के पानी की किल्लत की समस्या से अवगत कराया था। चुनाव के दौरान किए गए वादे को निभाते हुए उन्होंने विधायक निर्वाचित होने के तुरंत बाद इस दिशा में कार्य शुरू करवा दिया।

भांबू ने बताया कि उन्होंने अपने विधायक कोटे से राशि स्वीकृत करवाकर गांव में नलकूप खुदवाया और अब यह सुविधा ग्रामीणों को समर्पित की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जाएगा। मेरे कार्यकाल में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी, मैं सदैव आम जनता के हित में तत्पर रहूंगा।

विधायक बोले- विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे

विधायक भांबू ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में गांव के चंहुमुखी विकास के लिए हर संभव संसाधन जुटाए जाएंगे और योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे जनसहभागिता से गांव को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मंच संचालन सीताराम बास बुडाना ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में विद्याधर, रामावतार भैड़ा, जैसाराम मनकस, मनीराम भंवरिया, रामनिवास, सुभाष चंद्र भंवरिया, शिवनारायण, संजीव, संतकुमार भैड़ा, महावीर भैड़ा, सुमेर मनकस, सुभाष जानू, विजेंद्र, मदनलाल, इंद्रपाल मनकस, जयकरण गुर्जर, सुमेर जानू, मुकेश, धर्मेंद्र जानू, हरिसिंह भंवरिया सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles