[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारगिल विजय दिवस : राजकीय बालिका विद्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

कारगिल विजय दिवस : राजकीय बालिका विद्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

कारगिल विजय दिवस : राजकीय बालिका विद्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

मंड्रेला : कस्बा स्थित श्रीमती बनारसीदेवी लाठ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर, 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद शीशराम निमड़ समेत सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।विद्यालय की कार्यवाह प्रधानाचार्या सुनीत एवं व्याख्याता पुष्पा पाठक ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए जो त्याग किया है वह हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने छात्राओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं ने भाग लिया। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए और शहीदों पर कविताएँ भी पढ़ीं।इस अवसर पर धरमवीर पूनिया सुनीता सैनी सोनू मौर्य सत्यवीर सिंह सविता सिंघल अंजना प्रतिभा आशारानी नेहाल इंदु जसवंत कौशल्या रोहिताश शर्मा अशोक कुमार विशाल सैनी आदि मौजूद थे।

Related Articles