धीरजपुरा में हथियार लेकर घूम रहा था युवक:मेहाड़ा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, देसी कट्टा जब्त
धीरजपुरा में हथियार लेकर घूम रहा था युवक:मेहाड़ा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, देसी कट्टा जब्त

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने देर शाम को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के गांवों में निगरानी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि धीरजपुरा क्रेशर जोन में माता मंदिर के पास एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। वो वारदात करने की फिराक में था।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध देसी कट्टा मिला। हथियार के बारे में पूछने पर वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने ढाणी राजाला तन बांसियाल निवासी अजय उर्फ धोलू पुत्र गिरधारी लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से अवैध हथियार के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी भजनाराम, कॉन्स्टेबल रोहिताश, पंकज कुमार और अशोक कुमार शामिल थे।