चिड़ावा में सांड से टकराई बाइक, युवक घायल:गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर, अरडावता रोड पर हुआ हादसा
चिड़ावा में सांड से टकराई बाइक, युवक घायल:गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर, अरडावता रोड पर हुआ हादसा

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के निकट अरडावता रोड पर शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे एक सड़क हादसा हो गया। अरडावता के पास एक सांड के सामने आने से बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क पर गिर गया। हादसे में दीपक (28) पुत्र विजय सिंह निवासी अरडावता घायल हो गया। दीपक अपनी बाइक से अरडावता अपने घर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक सांड आ जाने से यह दुर्घटना हुई।
स्थानीय लोगों की मदद से एक पिकअप चालक घायल दीपक को तुरंत चिड़ावा के राजकीय उप-जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां तैनात चिकित्सक संत कुमार जांगिड़ और निर्मला चौधरी ने प्राथमिक उपचार किया। युवक की स्थिति को देखते हुए उसे झुंझुनूं के लिए रेफर कर दिया गया। दीपक को एंबुलेंस के माध्यम से झुंझुनूं भेजा गया है। वहां उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।