भानीपुरा पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा:सोशल मीडिया पर डमी हथियारों के साथ फोटो डाली, पुलिस बोली-डर का माहौल बना रहे थे
भानीपुरा पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा:सोशल मीडिया पर डमी हथियारों के साथ फोटो डाली, पुलिस बोली-डर का माहौल बना रहे थे

सरदारशहर : सरदारशहर में सोशल मीडिया पर डमी हथियारों के साथ फोटो वायरल कर आमजन में भय फैलाने के मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी चूरू यादव ने बताया-आरोपी अपनी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी पर हथियारों के साथ फोटो लगाकर लोगों में डर का माहौल बना रहे थे। भानीपुरा थाने के एसआई राय सिंह ने बताया-टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई को मेगा हाईवे मालसर फांटा के पास से तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रुपेंद्र उर्फ रवि नेहरा (23), शंकरलाल (25) और विशाल (21) शामिल हैं। पुलिस ने बताया-आरोपी इलाके में लोगों को डराने-धमकाने में सक्रिय थे। इनके खिलाफ लोग शिकायत करने से भी कतराते थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।