कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि:कलेक्टर ने कहा- देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को हमेशा याद रखेंगे
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि:कलेक्टर ने कहा- देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को हमेशा याद रखेंगे

चूरू : चूरू में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शनिवार को वीरगति स्मारक पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कलेक्टर सुराणा ने कहा कि कारगिल युद्ध के शहीदों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ देश सेवा के जज्बे के साथ आगे आएं। उन्होंने कहा कि हमारे देश और लोगों की सुरक्षा के लिए सेना के जवानों ने अपने अमूल्य प्राणों की आहुति दी है। कलेक्टर ने भारतीय सेना के जज्बे को विश्व में अद्वितीय बताया। कार्यक्रम के दौरान वीरगति स्मारक पर उपस्थित लोगों ने भारत माता जिंदाबाद और वंदे मातरम् के नारे लगाए।
इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए दूधवाखारा के वीर सुमेर सिंह राठौड़ के पुत्र नरेन्द्र सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन नेवी दलीप सिंह, डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित जिला सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी, पुलिस जवान और शहरवासी मौजूद रहे।