झालावाड़ घटना के विरोध में सीकर में प्रदर्शन:SFI ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका; प्रदेशाध्यक्ष बोले- शिक्षा का भगवाकरण कर रही भाजपा
झालावाड़ घटना के विरोध में सीकर में प्रदर्शन:SFI ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका; प्रदेशाध्यक्ष बोले- शिक्षा का भगवाकरण कर रही भाजपा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार को 7 मासूमों की मौत और 29 बच्चों के घायल होने की घटना के विरोध में SFI ने सीकर में विरोध-प्रदर्शन किया। एसएफआई ने जाट बोर्डिंग से कल्याण सर्किल तक आक्रोश रैली निकाली और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

शिक्षा का भगवाकरण कर रही भाजपा
एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र ढाका ने कहा- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा के मामले में पूरी तरह से फैलियर है और शिक्षा का भगवाकरण करना चाहते हैं। उसी का नतीजा है कि आज झालावाड़ के सरकारी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना हुई। पूरी बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है। इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। ऐसे में शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग करती है।
मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड के मुआवजे की मांग
एसएफआई ने मांग की है कि मृतक बच्चों के परिजनों को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा व घायलों को अच्छी सुविधा मिले। उन्हें लाइफटाइम पूरी शिक्षा फ्री में मिले। मृतक बच्चों के परिजनों को सरकारी नौकरी दे। आने वाले समय में शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए एसएफआई प्रदेशभर के हर स्कूल, कॉलेज में औचक निरीक्षण करेगी और सरकार की लापरवाहियों को उजागर करेगी।