[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झांझोत में युवक द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकियों से दहशत : पीड़ितों ने पुलिस थाने में दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झांझोत में युवक द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकियों से दहशत : पीड़ितों ने पुलिस थाने में दिया ज्ञापन

सीकर के सीआईएसएफ जवान का छिंदवाड़ा में निधन:पैर फिसलने से 60 फीट गहरी खाई में गिरे, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : गांव झांझोत में बीती रात एक युवक द्वारा परिवार को गालियां देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकियां देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से चिड़ावा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी गई है। पीड़ितों ने मांग की है कि आरोपी युवक शंकर लाल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

जानकारी के अनुसार झांझोत के वार्ड नंबर 05 निवासी मोहनलाल का परिवार बीते कुछ समय से शंकर लाल पायल नामक युवक की प्रताड़नाओं का सामना कर रहा है। शंकरलाल द्वारा उनके घर के पास आकर गाली-गलौच की जाती है और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं। बीती रात करीब 8 बजे वह अपने घर से ऊपर चढ़कर परिवार को गालियां देने लगा और महिलाओं के साथ अशोभनीय व्यवहार करने की कोशिश की। जब मना किया गया तो लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जानलेवा धमकियां दीं। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी की हरकतों से पूरा मोहल्ला दहशत में है। वह अक्सर नशे की हालत में आता है और झगड़ा करता है। महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने पहले भी पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

शिकायत पत्र पर रमेश पवार, उमेद सिंह, संदीप शर्मा, उमेश, अमर सिंह, रविंद्र, सोनू यादव सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। थाना प्रभारी आशाराम गुर्जर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी शंकर लाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Related Articles