श्रीमाधोपुर में करंट से एक परिवार के 5 लोग झुलसे:गंभीर हालत में जयपुर रेफर; हाई वोल्टेज तार घरों में सप्लाई होने वाले वायर पर गिरी
श्रीमाधोपुर में करंट से एक परिवार के 5 लोग झुलसे:गंभीर हालत में जयपुर रेफर; हाई वोल्टेज तार घरों में सप्लाई होने वाले वायर पर गिरी

श्रीमाधोपुर : सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में बारिश की वजह से 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन टूटकर एलटी लाइन पर गिर गई। इससे घरेलू बिजली सप्लाई में अचानक हाइवोल्टेज करंट दौड़ गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य करंट की चपेट में आकर झुलस गए। ये घटना उपखंड के सिमारला-कोटड़ी गांव में शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुई।
सभी घायलों को श्रीमाधोपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। घायलों में से तेजपाल (40), उनकी पत्नी ममता (38), बेटी दिव्या (5) और 10 महीने का बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। इन चारों को जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, मामूली रूप से झुलसे 80 वर्षीय भोलाराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घर में सप्लाई हुई हाई वोल्टेज बिजली
ग्रामीण सूरजमल चाहर ने बताया- भोलाराम ढाका के घर में बिजली के तारों की फिटिंग सही नहीं थी और खुले तार दीवारों पर लटक रहे थे। इस घटना में हमारे कूलर और बल्ब फट गए। घर में लगे तार टूटकर फर्श पर गिर गए। इस घटना के बारे में थोई के एईएन राजेश चौधरी ने बताया- यह हादसा 11 केवी लाइन के इंसुलेटर में फॉल्ट आने के कारण हुआ। उन्होंने पुष्टि की कि मोहल्ले के कई घरों में हाई वोल्टेज के चलते घरेलू उपकरण जल गए और लोगों को नुकसान हुआ है।