पाटन में ट्रेलर को टक्कर मारकर डंपर पलटा:आधे घंटे तक केबिन में फंसा रहा ड्राइवर, जेसीबी से बाहर निकाला
पाटन में ट्रेलर को टक्कर मारकर डंपर पलटा:आधे घंटे तक केबिन में फंसा रहा ड्राइवर, जेसीबी से बाहर निकाला

पाटन : पाटन में पत्थर से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी और सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। हादसे में डंपर ड्राइवर केबिन में फंस गया। जिसे लोगों ने जेसीबी मशीन बुलाकर बाहर निकाला। क्षेत्र के नीमकाथाना रोड पर मेहरों की ढाणी के समीप शनिवार सवेरे हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, डंपर चालक मनीष पुत्र जगदीश निवासी बोपिया पत्थर से भरा डंपर लेकर पाटन की ओर जा रहा था। मेहरों की ढाणी के समीप वो किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था। ओवरटेक के दौरान डंपर अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार डंपर सड़क से नीचे उतरा और सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रेलर को टक्कर मारते हुए पलट गया।

हादसे में डंपर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। ड्राइवर डंपर के केबिन में फंस गया। टक्कर के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पाटन पुलिस और ग्रामीणों ने चालक को निकालने का प्रयास किया। लेकिन वे चालक को डंपर से बाहर नहीं निकाल सके। इसके बाद जेसीबी मशीन बुलाकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला। घायल डंपर ड्राइवर को पाटन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।