सड़क हादसे में पूर्व सरपंच सहित दो की मौत:बस ने कार को मारी टक्कर, तेज रफ्तार के कारण हादसा
सड़क हादसे में पूर्व सरपंच सहित दो की मौत:बस ने कार को मारी टक्कर, तेज रफ्तार के कारण हादसा

सुजानगढ़ : चूरू जिले के सुजानगढ़ तहसील के सांडवा थाना क्षेत्र में सांडवा और बम्बू के बीच अभिलाषा कॉलेज के पास बस और कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार तेहनदेसर के पूर्व सरपंच सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद सांडवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार दोनों मृतकों के शवों को सांडवा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
सांडवा थानाधिकारी करतार सिंह सिंधु ने बताया कि गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे सांडवा और बम्बू के बीच अभिलाषा कॉलेज के पास सांडवा से नोखा जा रही बस और बम्बू से सांडवा आ रही कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार तेहनदेसर के पूर्व सरपंच भींवाराम (50) और रीड़ा निवासी रूपाराम मेघवाल (35) की मौत हो गई। हादसे में बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। शुक्रवार सुबह दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने गोपाल और कालूराम की रिपोर्ट पर बस ड्राइवर के खिलाफ तेज गति से बस चलाकर कार को टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस खाटूश्यामजी से आई थी और नोखा की ओर जा रही थी।