7वें दिन भी न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी:कैडर पुनर्गठन की मांग, न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप
7वें दिन भी न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी:कैडर पुनर्गठन की मांग, न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर लक्ष्मणगढ़ की तीनों अदालतों में न्यायिक कर्मचारियों द्वारा कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को सभी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल को समर्थन दिया, जिससे न्यायिक कार्य पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।
संघ के तहसील संयोजक रणवीर भास्कर ने बताया कि सरकार ने पहले कैडर पुनर्गठन का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कर्मचारियों ने कई बार ज्ञापन और प्रस्ताव भेजे, मगर सरकार ने अब तक उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई है।
रणवीर भास्कर ने यह भी कहा कि, “हाईकोर्ट हमें दबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम उनके दबाव में आने वाले नहीं हैं। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, हमारा धरना इसी तरह लगातार जारी रहेगा। हड़ताल के चलते अदालतों में जमानत, दस्तावेज सत्यापन जैसे आवश्यक कार्य भी नहीं हो पा रहे, जिससे वकीलों और वादकारियों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
ये रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में रामनिवास महला, संजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, राकेश काला, मनीष वर्मा, विक्रम शेखावत, हुलास शर्मा, सुरेंद्र भास्कर, नेहा मीणा, सुरभि महला, नेमीचंद नाई, रविकांत शर्मा, अली हसन, दिनेश सैनी, पंकज शर्मा सहित सभी न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।