जयपुर में बाबा-युवक के बीच चले डंडे, झरने में नहाते युवकों के गलत शब्दों में बात करने पर पत्थर फेंके
जयपुर में बाबा-युवक के बीच चले डंडे, झरने में नहाते युवकों के गलत शब्दों में बात करने पर पत्थर फेंके

जयपुर : जयपुर के हथिनी कुंड पर बाबा और युवक का झगड़ा हो गया। दोनों के बीच जमकर डंडे चले। मामला शनिवार का है। हालांकि सोमवार को इसका वीडियो सामने आया है। मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस जांच कर रही है। ब्रह्मपुरी SHO राजेश गौतम ने बताया- हथिनी कुंड पर बारिश के दौरान झरना बह रहा है। शनिवार सुबह लड़कों का एक ग्रुप झरने में नहाने पहुंचा था। 6 से अधिक लड़के झरने में नहाने उतर गए।
नहाते समय गलत शब्दों में बात करने पर पास ही रहने वाले बाबा ने उन्हें मना किया। नहीं मानने पर गुस्साए बाबा ने पत्थर उठाकर झरने में नहाते युवकों पर फेंकने शुरू कर दिए। बाबा ने पत्थर फेंककर कर झरने से सभी लड़कों को बाहर निकाल दिया।

ट्यूरिस्ट ने बनाया वीडियो
झरने से बाहर निकालने से नाराज लड़कों की बाबा से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया। तनातनी के दौरान एक लड़के और बाबा के बीच में डंडे चलने लगे। दोनों के बीच चले डंडे से लड़का गड्ढे में गिर गया। हथिनी कुंड घूमने आए ट्यूरिस्ट ने बाबा-युवक के बीच हुए झगड़े का वीडियो अपने मोबाइल में शूट कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की ओर से सोमवार को परिवाद दर्ज कर लिया।

ब्रह्मपुरी SHO राजेश गौतम ने बताया- हथिनी कुंड पर पहले हुए हादसों में कई मौत हो चुकी है। इसके चलते वहां पुलिस जवानों की ड्यूटी भी रहती है। सुबह के समय पुलिस जाब्ते की गैरमौजूदगी के दौरान ये मामला हुआ। हथिनी कुंड के पास ही पिछले काफी समय से बाबा रह रहे हैं। वह भी झरने और कुंड पर नहाने आए युवकों की हरकतों की जानकारी रखते हैं।