खेतड़ी के मांदरी में मिली बुजुर्ग का शव:परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
खेतड़ी के मांदरी में मिली बुजुर्ग का शव:परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के मांदरी गांव में एक मजदूर का शव जोहड़ किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामवतार (55) के रूप में हुई है। रामवतार कल शाम से लापता थे। उनके बेटे घनश्याम के अनुसार, रात करीब 9 बजे ग्रामीणों ने सरपंच को जोहड़ किनारे शव होने की सूचना दी। घटनास्थल परिवार के घर से करीब एक किलोमीटर दूर है।
परिवार का आरोप है कि रामवतार की हत्या कर शव को जोहड़ किनारे फेंका गया है। उनका तर्क है कि जोहड़ में पानी नाममात्र का है। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके तीन बेटे अनिल कुमार, घनश्याम, चिंटू और एक बेटी हैं। तीनों बेटे भी मजदूरी का काम करते हैं।
थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया- मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का राजकीय उप जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।