बाबा बुढा अमरनाथ राष्ट्रीय साहसिक यात्रा 29 जूलाई से शूरू होगी
बाबा बुढा अमरनाथ राष्ट्रीय साहसिक यात्रा 29 जूलाई से शूरू होगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल झुंझुनूं की जिला बैठक लावेश्वर मन्दिर, राणी सती मन्दिर झुंझुनूं में विभाग मंत्री सतीश मिश्रा के सानिध्य, जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री जयराज जांगिड के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में श्री बाबा बुढा अमरनाथ राष्ट्रीय साहसिक यात्रा 29 जूलाई से शूरू होगी जिसमें हर प्रखण्ड से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन के लिये निर्देश दिये। प्रखण्डों एवं खण्ड तक की पूर्ण कार्यकारिणी बनाकर हर मासिक बैठक आयोजित करने एवं नये कार्यकर्ताओं को संगठन से जोडकर संगठन के कार्यो एवं उपलब्धियों की जानकारी देकर हिन्दूत्व की विचारधारा लाने की प्रेरित किया।
इस अवसर पर नये दायित्व दिये गये जिसमें पिन्टू कुमावत को बजरंग दल का जिला सुरक्षा प्रमुख, अशोक सैनी को विहिप का नगर अध्यक्ष, प्रवीण शर्मा को बजरंग दल नगर संयोजक, अकित भीमसरिया को मण्डावा प्रखण्ड संयोजक, नरेश सिंह गुढा प्रखण्ड का गौसवर्धन एवं गौरक्षा प्रमुख बनाया गया।
इस मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष गिरधारी राठी, गौरक्षा एवं संवर्धन प्रमुख श्याम सुन्दर शर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख कृष्ण कुमावत, बिसाउ प्रखण्ड मंत्री मनोज कुमार सैन, मलसीसर प्रखण्ड अध्यक्ष अरूण कुमार कौशिक, प्रखण्ड मंत्री विष्णुकांन्त शास्त्री, मण्डावा प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश बागडी, गुढा सहसयोजक बंटी सैनी, उदयपुरवाटी प्रखण्ड कार्यवाहक बृजलाल शर्मा, मुकेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।