श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट के नेतृत्व में भारतीय मिश्रित टीम ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में अमेरिका को 3-1 से हराया
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट के नेतृत्व में भारतीय मिश्रित टीम ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में अमेरिका को 3-1 से हराया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट के नेतृत्व में भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के राउंड ऑफ 16 में अमेरिका को 3-1 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह शानदार जीत जर्मनी के राइन-रूहर क्षेत्र में चल रहे 32वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (16-27 जुलाई 2025) में भारत की मजबूत उपस्थिति को दर्शाती है।
खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि भारतीय मिश्रित टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। सतीश/वैष्णवी की जोड़ी ने मिश्रित युगल में 2-1, सनीथ दयानंद ने पुरुष एकल में 2-1 और सनीथ/सतीश ने पुरुष युगल में 2-0 से जीत हासिल की। हालांकि, महिला एकल में देविका सिहाग को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। अदिति भट्ट, जो श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन टीम की प्रमुख खिलाड़ी हैं, ने अपनी रणनीति और नेतृत्व से इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन टीम ने हाल ही में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खिताब जीता था।
भारतीय दल का नेतृत्व श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल कर रहे हैं, जिन्हें खेल मंत्रालय ने चौथी बार प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. बलजीत सिंह शेखों भी दल के साथ मौजूद थे। यूनिवर्सिटी की कोच मीनू राणा (महिला टीम) और कोच हरेंद्र मलिक (पुरुष टीम) ने इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला ने अदिति भट्ट, डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, कोच मीनू राणा, हरेंद्र मलिक और पूरी भारतीय टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जीत श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी और भारत के लिए गर्व का क्षण है। हमें विश्वास है कि हमारी टीम क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करेगी।”
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, डीन एकेडमिक्स डॉ. रामदर्शन फोगाट, हेड एचआर डॉ. महेश सिंह, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. रामनिवास सोनी, कपिल जानू, विक्रम कुमार सहित समस्त स्टाफ ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। भारत का अगला मुकाबला क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ होगा, जिसमें देश को पदक की प्रबल उम्मीद है।