विप्र सेना जिला इकाई चूरू ने आज कोसी दौरे के पास प्रस्तावित ब्राह्मण छात्रावास के लिए भूमि पूजन किया
विप्र सेना जिला इकाई चूरू ने आज कोसी दौरे के पास प्रस्तावित ब्राह्मण छात्रावास के लिए भूमि पूजन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर विप्र सेना जिला ईकाई चूरू ने आज कोशी धोरे के पास प्रस्तावित ब्राहम्ण छात्रावास हेतु भूमि पूजन किया। रतननगर के प्रयागराज आश्रम के मठाधीश संत शिवनाथ जी महाराज के कर कमलो से भ्ूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर पंडित सूर्यप्रकाश व्यास व पंडित आर्यन शर्मा ने वैदीक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवाई व ब्राहम्ण छात्रावास निर्माण हेतु यजमान के रूप में दानदाता नितेश जोशी पुत्र स्व. सत्यनारायण जोशी ने सपत्निक भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विप्र सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष सर्वेशशरण जोशी व राष्ट्रिय प्रमुख सुनिल तिवाड़ी ने इस भूमि पूजन के लिए चूरू के विप्र समाज को वर्चुअली बधाई देते हुऐ इसे सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय पहल बताया।
विप्र सेना के जिलाध्यक्ष महेश गौड़ (कालू भाईजी) ने कहा कि इस छात्रावास के निर्माण से गरीब और जरूरतमंद विप्र समाज के छात्रो को रहने के लिए और शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्राकृतिक वातावरण में मौका मिलेगा। उन्होने कहा कि इसके लिए नितेश जोशी और उनके परिजनो का हम आभार व्यक्त करते है कि उन्होने समाज के लिए छात्रावास निर्माण हेतु भूमि प्रदान कर विशाल हद्वय का संदेश दिया। इससे और भी लोगो को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर भूमि प्रदाता नितेश जोशी ने बताया कि विप्र समाज के छात्रावास निर्माण हेतु हमने अपने पूर्वजो द्वारा अर्जित इस भूमि में से लगभग सवा बिघा जमीन समाज के लिए अर्पित की है। उन्होने बताया कि इस निर्माण से उन्हे अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।उन्होने कहा कि उनके स्वर्गवासी पिता स्व. सत्यनारायण जोशी के आर्शिवाद एवम् प्रेरणा से इस कार्य का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेश गौड़ व जोशी परिवार की शारदा देवी पत्नि स्व. सत्यनारायण जोशी, के.पी.शर्मा, माधव शर्मा, राजकुमार शर्मा, विमलादेवी ने सभी का स्वागत किया वही विप्र सेना के गोपी शर्मा ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर महेश गौड़, गोपी शर्मा, सुरेन्द्र बावलिया, राजकुमार शर्मा, विमल जोशी, कैलाश शर्मा, जुगल पाण्डे, मुकेश औझा, विश्वनाथ राजगुरू, महेन्द्र चौबे उमाशंकर शर्मा, मनोहर शर्मा, ओमप्रकाश टोकण, नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, सुधाकर सहल, कैलाश नवहाल, विमल शर्मा, योगेश रूथला, कमल शर्मा,सुरेश सारस्वत, चन्द्रप्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र पिपलवा, राकेश औझा, गोविन्द शर्मा, प्रेम औझा, मनोहर शर्मा, व रवि दाधीच सहित अनेक विप्रजन उपस्थित रहे।