सीकर में 2 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा:अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार था
सीकर में 2 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा:अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार था

सीकर : सीकर जिले की लोसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में फरार 2 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 1 साल से फरार था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उस पर इनाम रखा था और लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इनामी आरोपी रणजीत सिंह (48) निवासी जीणमाता (सीकर) अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में फरार था। जिसे 17 जुलाई को दबिश देकर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों, रामनिवास, दातार सिंह और गिरधारी सिंह की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है। इन तीनों पर भी 2-2 हजार का इनाम रखा गया है।