स्कॉर्पियो की टक्कर से मजदूर की मौत:परिजनों ने मांगा मुआवजा; रेंट पर लेकर आया था SUV
स्कॉर्पियो की टक्कर से मजदूर की मौत:परिजनों ने मांगा मुआवजा; रेंट पर लेकर आया था SUV

झुंझुनूं : जिले में रेंटल गाड़ियों से होने वाले हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को खेमी सती मंदिर के पास एक तेज रफ्तार रेंटल स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय महमूद पुत्र शकूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
भड़ौंदा कलां निवासी महमूद पिछले दो महीने से झुंझुनूं के मान नगर में किराए पर रह रहा था और बीते दो साल से मेडिकल कॉलेज निर्माण साइट पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसके पिता भी मजदूर हैं, जबकि बड़ा भाई शारीरिक रूप से अपाहिज है और छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। महमूद ही अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। महमूद की आठ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं थी।

परिजनों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग
हादसे की खबर मिलते ही महमूद के परिजन बीडीके अस्पताल पहुंचे और शव को इमरजेंसी के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने आर्थिक सहायता और रेंटल गाड़ी मालिक व चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि महमूद की मौत से उनका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है।

तीन हिरासत में, रेंटल गाड़ियों पर सवाल
पुलिस ने घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो एक निजी ट्रैवल कंपनी की थी और उसका चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में बिना उचित जांच-पड़ताल के रेंटल गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं। अधिकतर चालकों के पास न तो व्यवसायिक लाइसेंस है और न ही सड़क सुरक्षा का अनुभव, जिसके कारण ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
पुलिस ने महमूद के शव का पोस्टमॉर्टम के बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है रेंटल कार मालिक और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की है। महमूद की मौत से उसके गांव और मोहल्ले में शोक का माहौल है, और आसपास के लोग भी पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।