पैगंबर पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग
पैगंबर पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

झुंझुनूं : मुस्लिम समाज के संगठनों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर सोशल मीडिया के माध्यम से पैगंबर मोहम्मद साहब व इस्लाम धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी के जिलाध्यक्ष जुबेर कुरैशी ने बताया कि जयपुर निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावना को आहत किया है।
ज्ञापन देने वालों में जमीयत उलेमा के सचिव मौलाना हसनैन, मुफ्ती इमरान कासमी, शहर काजी शफीउल्लाह सिद्दीकी, नासिर छींपा, अल कुरैश वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोसीन कुरैशी, शाहीन कुरैशी, हाफिज जक्की, हाफिज अफजल, कारी मंजर, कारी अहमद, कारी जाकिर, मौलाना रमजान, मौलाना रिजवान, जावेद खोकर, लतीफ लुहार, तौफीक रंगरेज आदि मौजूद थे।