चूरू के लोहिया कॉलेज के सामने जलभराव:एनएसयूआई ने बरसाती पानी में तैराए भाजपा के पर्चे, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर जताया विरोध
चूरू के लोहिया कॉलेज के सामने जलभराव:एनएसयूआई ने बरसाती पानी में तैराए भाजपा के पर्चे, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर जताया विरोध

चूरू : चूरू में गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज के सामने बरसाती पानी की निकासी को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई प्रदेश सचिव अनीस खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमा बरसाती पानी में भाजपा सरकार और चूरू विधायक के पर्चे तैराए। अनीस खान ने बताया कि बारिश के बाद कॉलेज के सामने पानी जमा हो जाता है। इससे छात्रों को आने-जाने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से जिला प्रशासन और नगर परिषद को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। प्रदेश सचिव ने चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन और चूरू विधायक की ओर से जल्द समाधान नहीं किया गया, तो एनएसयूआई चूरू में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।