राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ का विस्तार:रींगस के सिमारला जागीर में भागीरथ मल मीणा बने ग्राम इकाई के पहले अध्यक्ष, युवाओं को आगे बढाने का आह्लान
राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ का विस्तार:रींगस के सिमारला जागीर में भागीरथ मल मीणा बने ग्राम इकाई के पहले अध्यक्ष, युवाओं को आगे बढाने का आह्लान

रींगस : रींगस के पास सिमारला जागीर गांव में राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ की नई ग्राम इकाई का गठन किया गया। शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा ने की। चुनाव प्रक्रिया में जिला सलाहकार महेंद्र मीणा कंचनुपर को पर्यवेक्षक और ज्ञानचंद मीणा त्रिलोकपुरा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। नवगठित इकाई में भागीरथ मल मीणा को अध्यक्ष, सायर मल मीणा को महामंत्री और लक्ष्मण राम मीणा को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। मोहनलाल मीणा, भोलाराम मीणा, नारूराम मीणा सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने समाज उत्थान के लिए मार्गदर्शन दिया।
ये रहे मौजूद समापन पर रामवतार मीणा, गोविंदराम मीणा और अन्य सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को समाजहित में ईमानदारी और एकता के साथ काम करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में तेजपाल मीणा, मदन लाल मीणा, सुरेश मीणा समेत कई समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।