शहर मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मुखर्जी का जन्मदिवस
शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी- हर्षिनी कुलहरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नगर मण्डल कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अध्यक्षता में गौशाला रोड़ स्थित बिबानी धाम बालाजी मन्दिर परिसर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर संगोष्ठी की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष एव जिलाप्रमुख हर्षिणी कुलहरी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्वान शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे।उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित किया ।वे भारतीय जनता पार्टी के भी संस्थापक सदस्य थे जिन्होंने अपने जीवन काल में अनेक राष्ट्र भक्त एव कार्यकर्ताओं का निर्माण किया । भाजपा नेता विश्वंभर पुनिया, नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, कार्यक्रम जिला सह संयोजक संजय मोरवाल ने भी अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय तिवाड़ी, गणेश तिवाड़ी, आईटी जिला संयोजक सौरभ सोनी, पार्षद चन्द्र प्रकाश शुक्ला, विजय कुमार सैनी, प्रमोद जानू, अजय चहार, हरिकिशन शुक्ला, नगर महामंत्री विजय शंकर जोशी, नगर उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, विकास पुरोहित, जगदीश गोस्वामी, रामनिवास सैनी, चंद्र प्रकाश जोशी, अशोक जोशी, सुरेंद्र जोशी, पुरुषोत्तम खाजपुरिया, राजेंद्र पांडे, उमाशंकर महमिया, नवल स्वामी, शिवचरण पुरोहित, पंकज बावलिया, जय प्रकाश चौधरी, प्रवीण स्वामी, पंकज टेलर, महेंद्र सोनी, अमित पांडे, लीलाधर पुरोहित, अनिल जोशी, रामगोपाल महमिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।