[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में दिव्यांगजन के लिए सोमवार को लगेगा शिविर:अंग उपकरण, मेडिकल सर्टिफिकेट और सरकारी योजनाओं के लिए कर सकेंगे आवेदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में दिव्यांगजन के लिए सोमवार को लगेगा शिविर:अंग उपकरण, मेडिकल सर्टिफिकेट और सरकारी योजनाओं के लिए कर सकेंगे आवेदन

लक्ष्मणगढ़ में दिव्यांगजन के लिए सोमवार को लगेगा शिविर:अंग उपकरण, मेडिकल सर्टिफिकेट और सरकारी योजनाओं के लिए कर सकेंगे आवेदन

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 7 जुलाई को पंचायत समिति सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। शिविर का आयोजन उपखंड प्रशासन, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शिविर में लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के दिव्यांगजन 20,000 रुपए तक के अंग उपकरणों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी और सुनने की मशीन जैसे उपकरण शामिल हैं।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। हड्डी रोग, नेत्र रोग और नाक-कान-गला रोग के विशेषज्ञ मौके पर ही जांच कर मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करेंगे। दिव्यांगजन राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। इनमें पालनहार योजना, दिव्यांग पेंशन, स्वरोजगार ऋण और रोडवेज पास सुविधा शामिल हैं। शिविर में भाग लेने के लिए लाभार्थियों को UDID कार्ड या डिजिटल मेडिकल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड की प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है।

Related Articles