मोहर्रम पर्व आज, इमामबाड़ों से बाहर लाए गए ताजिए:कलाकारों ने मातमी धुनों के बीच दिखाए करतब, रविवार को 250 से ज्यादा पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
मोहर्रम पर्व आज, इमामबाड़ों से बाहर लाए गए ताजिए:कलाकारों ने मातमी धुनों के बीच दिखाए करतब, रविवार को 250 से ज्यादा पुलिस के जवान रहेंगे तैनात

सीकर : आज मोहर्रम का पर्व है। इससे पहले आज रात को सीकर में ताजियों को इमामबाड़ों से बाहर लाया गया। इस दौरान मातमी धुनों के बीच कलाकारों ने करतब भी दिखाए। आज मोहर्रम पर्व को देखते हुए सीकर शहर में करीब 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

सीकर सीओ सिटी IPS प्रशांत किरण ने बताया कि मोहर्रम पर्व को देखते हुए लोकल पुलिस के अतिरिक्त करीब 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अलग-अलग पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

वहीं मोहर्रम पर्व को देखते हुए सीकर में आज ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। तापड़िया बगीची और स्टेशन रोड से सालासर बस स्टैंड तक दोपहर 12 बजे बाद से फोर व्हीलर वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दुपहिया वाहनों को भी भीड़ कम होने पर ही एंट्री दी जाएगी।
