[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीनी विवाद में बदमाशों ने किया हमला:प्लॉट में आग लगाई, पशु खुले छोड़े, मां-बेटे से मारपीट का भी आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जमीनी विवाद में बदमाशों ने किया हमला:प्लॉट में आग लगाई, पशु खुले छोड़े, मां-बेटे से मारपीट का भी आरोप

जमीनी विवाद में बदमाशों ने किया हमला:प्लॉट में आग लगाई, पशु खुले छोड़े, मां-बेटे से मारपीट का भी आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन 

चिड़ावा : चिड़ावा में सिंघाना रोड पर अडूका के पास जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कुछ लोग पांच-छह गाड़ियों में आए और एक प्लॉट में आग लगा दी। घटना दोपहर बाद करीब पांच बजे की है। पड़ोसियों ने प्लॉट के मालिक अनूप शर्मा को आग लगने की सूचना दी। अनूप अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचे। प्लॉट में बंधे पशुओं को आरोपियों ने पहले ही बाहर निकाल दिया था।

मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने अनूप और उनकी मां के साथ मारपीट की। अनूप के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें गाड़ी से टक्कर मारने की भी कोशिश की। इसके बाद सभी आरोपी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया और पीड़ितों के बयान दर्ज किए। अनूप शर्मा ने बताया कि इसी जमीनी विवाद को लेकर पहले भी थाने में शिकायत की जा चुकी है। सीआई आशाराम गुर्जर ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles