एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बनीं कृतिका:चिड़ावा में परिवार ने मनाया जश्न, माता-पिता को दिया श्रेय
एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बनीं कृतिका:चिड़ावा में परिवार ने मनाया जश्न, माता-पिता को दिया श्रेय

चिड़ावा : चिड़ावा की रहने वाली कृतिका ने एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद पर चयन होने की खुशी अपने ननिहाल वार्ड नंबर 37 में मनाई। कृतिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उनके पिता राजेंद्र कुमार बामनवास में अध्यापक हैं। माता अनीता का पैतृक गांव पन्नेसिंहपुरा है और वर्तमान में वे चिड़ावा के वार्ड नंबर 8 में रहती हैं।
जश्न के दौरान कृतिका ने केक काटा। उनके मामा बुद्धराम मैनेजर, अशोक और अनिल महरानिया ने वार्डवासियों को लड्डू बांटे और पटाखे चलाए। समारोह में कृतिका की मामियां ममता, सीता, संतोष, रितु, नीतू, अनु, संतरा देवी और बिमला मौजूद रहीं। कार्यक्रम में राम निवास पोस्टमास्टर, एडवोकेट विजय महरानिया, महेश व्याख्याता और रोहिताश्व महरानिया समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया। अक्षय, अनिरुद्ध, अमन, चेतन, अनिमेष और आयुष ने भी कृतिका को शुभकामनाएं दीं। कृतिका की यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है। उनकी सफलता ने साबित किया है कि लक्ष्य के प्रति समर्पण से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।