पपुरना के राजकीय स्कूल में संस्कृत संकाय की मंजूरी:विद्यार्थियों को अब दूसरे स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा, ग्रामीणों ने मिठाई बांटी
पपुरना के राजकीय स्कूल में संस्कृत संकाय की मंजूरी:विद्यार्थियों को अब दूसरे स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा, ग्रामीणों ने मिठाई बांटी

खेतड़ी : खेतड़ी के पपुरना स्थित पीएमश्री शहीद भगवान सिंह उच्च माध्यमिक स्कूल में संस्कृत संकाय शुरु होगा। शिक्षा विभाग ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। स्कूल में संस्कृत विषय नहीं होने से विद्यार्थियों को दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता था। इससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उपसरपंच अंजनी गुप्ता के अनुसार, ग्रामीणों ने विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर से मिलकर संस्कृत संकाय खोलने की मांग की थी। विधायक के प्रयासों से शिक्षा विभाग ने स्कूल में संस्कृत संकाय शुरू करने का आदेश जारी किया। इस निर्णय से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्होंने मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में पवन दाधीच, ललित दायमा, नरेंद्र दाधीच, नरेश गुप्ता, ओमप्रकाश भार्गव, हनीफ पंच, गरिमा, संदीप जांगिड़, भागीरथ मेहरा, प्रधानाचार्य अनु सैनी और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।