[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में तीन दिन में तीन ट्रांसफार्मर चोरी:निजामपुरा में बिजली के तार काटकर ले गए चोर, विभाग ने थाने में दी रिपोर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में तीन दिन में तीन ट्रांसफार्मर चोरी:निजामपुरा में बिजली के तार काटकर ले गए चोर, विभाग ने थाने में दी रिपोर्ट

चिड़ावा में तीन दिन में तीन ट्रांसफार्मर चोरी:निजामपुरा में बिजली के तार काटकर ले गए चोर, विभाग ने थाने में दी रिपोर्ट

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के निकट निजामपुरा गांव में बीती रात एक बार फिर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बुधवार रात के समय बिजली के तार काटकर 16 केवी का ट्रांसफार्मर चुरा लिया। इसके साथ ही चोर ट्रांसफार्मर के तार और तेल भी निकालकर ले गए, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और ग्रामीणों को रातभर अंधेरे में रहना पड़ा।

स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि लगातार हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं के चलते उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। न केवल बिजली गुल होने से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि सुरक्षा को लेकर भी लोगों में चिंता बढ़ गई है।

बता दें कि यह पिछले तीन दिनों में ट्रांसफार्मर चोरी की तीसरी घटना है। इससे पहले तोला सेही फीडर से ट्रांसफार्मर चोरी हुआ था, जो स्वामी सेही जीएसएस से जुड़ा हुआ था। उसके ठीक अगले दिन चौहानों की ढाणी से एक सिंगल फेस ट्रांसफार्मर चुरा लिया गया था।

सहायक अभियंता मायालाल कुमावत ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी की ताजा घटना को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय किए जाएं।

Related Articles