[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कबड्‌डी प्लेयर स्टूडेंट बोला-स्कूल से धक्के मारकर निकाला:टीसी नहीं दे रहे, कलेक्टर को ज्ञापन; स्कूल का पक्ष-बकाया फीस नहीं भरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

कबड्‌डी प्लेयर स्टूडेंट बोला-स्कूल से धक्के मारकर निकाला:टीसी नहीं दे रहे, कलेक्टर को ज्ञापन; स्कूल का पक्ष-बकाया फीस नहीं भरी

कबड्‌डी प्लेयर स्टूडेंट बोला-स्कूल से धक्के मारकर निकाला:टीसी नहीं दे रहे, कलेक्टर को ज्ञापन; स्कूल का पक्ष-बकाया फीस नहीं भरी

मंडावा : झुंझुनूं के मंडावा में एक प्राइवेट स्कूल ने कबड्‌डी के नेशनल खिलाड़ी स्टूडेंट को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) देने से इनकार कर दिया। छात्र का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने फ्री पढ़ाने का भरोसा देकर एडमिशन कर लिया। अब खेल की ट्रेनिंग लेने के लिए एकेडमी में दाखिला लेना चाहता हूं तो स्कूल टीसी नहीं दे रहा है। स्कूल से धक्का मारकर निकाल दिया। इसे लेकर छात्र ने NSUI जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

छात्र बोला- 3 दिन से चक्कर काट रहा, स्कूल से धक्का मारकर निकाला

पीड़ित छात्र सुनील कुमार ने बताया- मैं हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला हूं। पिछले साल मंडावा (झुंझुनूं) के बाल पब्लिक स्कूल में खेल प्रतिभा के आधार पर 9वीं क्लास में प्रवेश मिला था। एक टीचर मुझे हनुमानगढ़ से यह कहकर लाए थे कि फीस नहीं देनी होगी। केवल हॉस्टल चार्ज लिया जाएगा।

इसके बदले स्कूल की ओर से कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेना होगा। मैंने स्कूल को जिला और राज्य स्तर पर जीत दिलाई। सर्वश्रेष्ठ रेडर का पुरस्कार भी मैंने जीता। अब मैं 10वीं क्लास में हूं और एक नेशनल स्तर की स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण लेना चाहता हूं तो स्कूल टीसी नहीं दे रहा। अब 18 हजार रुपए फीस की मांग कर रहे हैं। तीन दिन से स्कूल के चक्कर काट रहा हूं। मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। स्कूल से धक्का मारकर निकाल दिया।

गरीब परिवार से हूं, मेरा भविष्य रोका जा रहा

छात्र सुनील कुमार ने बताया- अगर न्याय नहीं मिला तो गलत कदम उठाना मजबूरी होगी। मैं गरीब परिवार से हूं। कबड्डी में मेहनत करके स्कूल को नाम दिलाया। अब मुझे आगे का मौका मिला है तो मेरा भविष्य रोका जा रहा है।

NSUI जिलाध्यक्ष बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो धरना देंगे

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ ने इस मामले को लेकर कहा- यह छात्र हनुमानगढ़ से मंडावा सिर्फ इसलिए आया था कि इसे खेल प्रतिभा के आधार पर मौका मिलेगा। स्कूल में उसके साथ धक्का-मुक्की की गई, उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। यह बेहद शर्मनाक है कि एक नेशनल स्तर के खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। आज हमने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस छात्र के साथ धरने पर बैठूंगा।

स्कूल संचालक ने कहा- सिर्फ बकाया फीस मांगी है

बाल पब्लिक स्कूल के संचालक खेमसिंह ने इस मामले पर कहा- छात्र के आरोप निराधार हैं। उसके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। टीसी देने से पहले हम सिर्फ बकाया फीस की मांग कर रहे हैं। जैसे ही वह फीस जमा करेगा, उसे टीसी दे दी जाएगी।

Related Articles