खेतड़ी के आदेश ने रोशन किया नाम:वर्ल्ड पुलिस एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक, अमेरिका के अलबामा में चल रहा टू्र्नामेंट
खेतड़ी के आदेश ने रोशन किया नाम:वर्ल्ड पुलिस एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक, अमेरिका के अलबामा में चल रहा टू्र्नामेंट

खेतड़ी : अमेरिका के अलबामा में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एथलेटिक्स में राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक खिलाड़ी ने देश का नाम रोशन किया है। अजमेर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात आदेश गरसा ने 100 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीता है। 25 जून से 9 जुलाई तक चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की ओर से एथलेटिक्स 2025 में हिस्सा ले रहे आदेश मुरादपुर गांव के रहने वाले हैं। शुभकरण के पुत्र आदेश की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। स्थानीय व्याख्याता सियाराम दायमा ने कहा कि आज के समय में जब युवा मोबाइल की लत के शिकार हो रहे हैं, आदेश की यह उपलब्धि प्रेरणादायक है। उन्होंने खेलों के जरिए न सिर्फ अपने गांव की पहचान विदेश में बनाई है, बल्कि युवाओं को भी दिशा दी है। ग्रामीणों ने आदेश के परिवार का सम्मान किया है। उनके गांव लौटने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा।