पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सालासर आए, बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की
पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सालासर आए, बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की

चूरू : पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार को सालासर आए तथा बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा- अर्चना कर देश – प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान तुहीन हजारिका, समर डेका, जयंत किशोर माधव, ऋतुराज बोराह भी उनके साथ रहे।
मंदिर में बिहारीलाल पुजारी, पवन पुजारी, सौरभ पुजारी, विकास पुजारी, गौरीशंकर पुजारी, बबलू पुजारी, राजकुमार पुजारी, धर्मचंद पुजारी आदि सहित पुजारी परिवार ने पूजा अर्चना करवाई तथा बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर केंद्रीय मंत्री सोनोवाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, प्रहलाद राय, पुष्पेंद्र झाझड़िया, पंकज सहित अन्य मौजूद रहे।