[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में वकील ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:देर रात ऑफिस में कर रहे थे काम, सुबह चाय लेकर पहुंची पत्नी तो गेट बंद मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में वकील ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:देर रात ऑफिस में कर रहे थे काम, सुबह चाय लेकर पहुंची पत्नी तो गेट बंद मिला

सुजानगढ़ में वकील ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:देर रात ऑफिस में कर रहे थे काम, सुबह चाय लेकर पहुंची पत्नी तो गेट बंद मिला

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के प्रगति नहर में एक वकील ने घर में पंखे के लिए लगे हुक से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। रमेश कुमार (55) शहर के जाने माने एडवोकेट थे। घटना रविवार रात की है। सोमवार सुबह सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार और टीम की सहायता से बगड़िया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

घटना की सूचना पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट गोवर्धन चौधरी सहित बड़ी संख्या में वकील मौके पहुंचे। मामले को लेकर मृतक के छोटे भाई मनोज गुलेरिया ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि रमेश कुमार पिछले कुछ दिनों से अवसाद में थे। रविवार की रात 10 बजे तक उन्हें घर में बने ऑफिस में काम करते देखा गया था। सुबह रमेश की पत्नी मंजू देवी चाय लेकर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद मिला। परिजनों को बुलाकर गेट तोड़ कर देखा तो अंदर रस्सी के फंदे से रमेश का शव लटकता मिला। पुलिस ने मनोज की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

डंपर की टक्कर से युवक की मौत

इधर रविवार की रात लोढ़सर के नागौरी बास से तंवरा रोड पर डम्पर की टक्कर से पैदल जा रहा मजदूर घायल हो गया। जिसे राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल लाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन(22) पुत्र भंवरलाल नायक निवासी बड़ाबर खान क्रेसर पर मजदूरी करके वापिस गांव लौट रहा था। तभी उसको डंपर ने टक्कर मार दी।

सूचना पर जसवंतगढ़ थाना से हेड कॉन्स्टेबल भारमल बगड़िया हॉस्पिटल पहुंचे। जहां मृतक के भाई भानाराम ने रिपोर्ट दी कि डंपर चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। भाई की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles