[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर से पिकनिक मनाने गए 8-दोस्तों की डूबने से मौत:एक-दूसरे को बचाने में बनास नदी में गई जान, देर रात निकले जनाजे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

जयपुर से पिकनिक मनाने गए 8-दोस्तों की डूबने से मौत:एक-दूसरे को बचाने में बनास नदी में गई जान, देर रात निकले जनाजे

जयपुर से पिकनिक मनाने गए 8-दोस्तों की डूबने से मौत:एक-दूसरे को बचाने में बनास नदी में गई जान, देर रात निकले जनाजे

टोंक : टोंक की बनास नदी में डूबने से 8 दोस्तों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग जयपुर के रहने वाले थे। ये पिकनिक मनाने गए थे। तीन युवक खाना बना रहे थे, ऐसे में वे बच गए। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि हादसा मंगलवार दोपहर 1:15 बजे सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बांध, पुराना बनास पुलिया पर हुआ। डूबने से 8 की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इनमें से कुछ युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे और डूबने लगे। इन्हें बचाने के लिए बाकी दोस्त भी नदी में उतर गए और वे हादसे का शिकार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकाला था।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकाला था।

इनकी हुई मौत आजाद हुसैन उर्फ बल्लू (36) पुत्र इस्लामुद्दीन, निवासी लुहारों का खुर्रा, घाटगेट जयपुर, कशब खान (19) पुत्र नौशाद, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा जयपुर, फरहान (18) पुत्र अशफाक, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा जयपुर, नौशाद (35) पुत्र शाकिर, निवासी राय कॉलोनी, हसनपुरा जयपुर, नवाब (28) पुत्र रईस, कच्ची बस्ती, पानीपेच जयपुर, साजिद (20) पुत्र रईस, कच्ची बस्ती, पानीपेच जयपुर, रिजवान (29) पुत्र बाबू खां, ईमाम चौक, घाटगेट जयपुर , कासिम (28) पुत्र मुख्तयार अहमद, ब्राह्मणों का घेर, मेहवतों का मोहल्ला, घाटगेट जयपुर के रहने वाले थे।

इन्हें बचाया गया शाहरुख (30) निवासी घाटगेट, सलमान (26) निवासी घाटगेट, समीर (32)निवासी घाटगेट।

टोंक में कच्चा बांध, पुराना बनास पुलिया पर यही वो जगह है, जहां यह हादसा हुआ। इसी जगह पर सभी युवक नदी में डूबे थे।
टोंक में कच्चा बांध, पुराना बनास पुलिया पर यही वो जगह है, जहां यह हादसा हुआ। इसी जगह पर सभी युवक नदी में डूबे थे।
टोंक के सआदत अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्‌ठा हो गई थी।
टोंक के सआदत अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्‌ठा हो गई थी।

Related Articles