[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी(दुधवा) : बजरी माफिया पर कार्रवाई की मांग:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-फिल्टर प्लांट लगाकर दुधवा नदी से निकाली जा रही बजरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी(दुधवा) : बजरी माफिया पर कार्रवाई की मांग:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-फिल्टर प्लांट लगाकर दुधवा नदी से निकाली जा रही बजरी

बजरी माफिया पर कार्रवाई की मांग:ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-फिल्टर प्लांट लगाकर दुधवा नदी से निकाली जा रही बजरी

झुंझुनूं-खेतड़ी(दुधवा) : खेतड़ी उपखंड के दुधवा के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर नदी में हो रहे अवैध खनन को बंद कराने की मांग की। एसडीएम जय सिंह चौधरी को ग्रामीणों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत दुधवा नांगलिया में अवैध बजरी फिल्टर प्लांट लगाकर भारी मात्रा में बजरी निकाली जा रही है। नदी में हो रहे अवैध खनन से रोजाना हरे पेड़ों की कटाई भी की जा रही है।

कई बार प्रशासन को बताया-ग्रामीण

नदी में हो रहे खनन को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने मुख्य सचिव के सामने जनसुनवाई में मुद्दा उठाया था। जिस पर स्थानीय प्रशासन को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी क्षेत्र में ग्रामीणों की ओर से पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की गई थी। जिस पर पुलिस की ओर से चौकी भी लगाई गई। लेकिन खनन क्षेत्र से चौकी दूर होने के कारण खनन माफियाओं पर लगाम नहीं लग पाई।

बजरी माफिया ने नदी में किए गहरे गड्ढे-ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि बजरी का खनन करने में लगे लोगों ने नदी में गहरे गहरे गड्ढे कर दिए। वहीं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। खनन माफिया पर जब प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है तो वो लोग सीमावर्ती क्षेत्र हरियाणा में घुस जाते हैं और प्रशासन के वहां से चले जाने के बाद नदी क्षेत्र में वापस मशीनें उतार कर अवैध खनन करना शुरू कर देते है।

मामले में एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि पहले भी प्रशासन की ओर से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जल्द ही पुलिस और प्रशासन की ओर से एक विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोई भी अवैध खनन करता पाया गया तो उसे खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नेतराम, मुकेश, सहीराम, लालाराम, जयपाल, राकेश, विक्रम, सुरेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles