किसान की बेटी ने रचा इतिहास : सरकारी स्कूल की छात्रा ने पिलानी ब्लॉक में किया टॉप
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लीखवा की छात्रा ने 95% अंक प्राप्त कर बढ़ाया गांव और स्कूल का मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लीखवा की बारहवीं कक्षा कला वर्ग की छात्रा झंकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिलानी ब्लॉक के समस्त सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में झंकार का भव्य अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह में सीबीईओ पिलानी सुमन लांबा, एसीबीईओ प्रेमचंद खन्ना, आरपी लोकेश शेखावत, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिरोवा, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, सरपंच लीखवा सूबेदार बचन सिंह शेखावत, श्रीकृष्ण गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास सहित वरिष्ठ शिक्षक व ग्रामवासी मौजूद रहे।
झंकार को शाफा ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र भेंटकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीबीईओ सुमन लांबा ने कहा कि, “सरकारी स्कूलों में भी अपार प्रतिभाएं होती हैं, उन्हें सिर्फ सही मार्गदर्शन और मंच की जरूरत होती है। झंकार ने यह सिद्ध कर दिखाया है।” सरपंच बचन सिंह शेखावत ने कहा कि, “एक साधारण किसान परिवार की बेटी ने गांव और विद्यालय दोनों का नाम रोशन किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।”
गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास ने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। झंकार ने यह सिद्ध किया कि प्रतिभाएं कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होतीं।” झंकार ने बिना किसी ट्यूशन व अतिरिक्त सुविधाओं के यह मुकाम हासिल कर अन्य विद्यार्थियों के लिए मिसाल पेश की है। झंकार के साथ-साथ विद्यालय की अन्य सात प्रतिभावान छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कार्यक्रम में मामन सिंह, रमेश, लोकराम प्रजापत, योगेश वर्मा, शिक्षकगण एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा व एसीबीईओ प्रेमचंद खन्ना ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।