चिड़ावा में बंद मकान से युवक का शव मिला, तीन दिन से नहीं उठा रहा था फोन
चिड़ावा में बंद मकान से युवक का शव मिला, तीन दिन से नहीं उठा रहा था फोन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : शहर के डालमिया बॉयज स्कूल के पीछे न्यू कॉलोनी में एक मकान से युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक बाबूलाल पुत्र प्रेमचंद, उम्र लगभग 40 वर्ष, जो भगीणा गांव का रहने वाला था, बीते तीन माह से अशोक सुरोलिया के मकान में किराए पर रह रहा था। मकान मालिक का परिवार बीते 20 दिनों से जोधपुर गया हुआ था। परिजनों द्वारा बीते तीन दिनों से बाबूलाल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। जब परिजन जोधपुर से लौटे तो उन्होंने देखा कि मकान अंदर से बंद है और पानी की मोटर लगातार चल रही है। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी बलबीर चावला, राजेंद्र शर्मा, महेंद्र यादव और अमित सिहाग मौके पर पहुंचे। जब दरवाजा खोला गया तो अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी। कमरे में बाबूलाल का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बाबूलाल अविवाहित था और बस स्टैंड के पास कुरकुरे, बिस्किट आदि बेचकर जीवनयापन करता था। जानकारी यह भी मिली है कि वह पिछले कुछ वर्षों से अपने गांव व परिजनों से संपर्क में नहीं था। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।