[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री गोपाल गौशाला बड़वासी में “श्री आशुतोष भवन” कार्यालय की नींव रखी गई, कल रवाना होगा गौ ग्रास सेवा रथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

श्री गोपाल गौशाला बड़वासी में “श्री आशुतोष भवन” कार्यालय की नींव रखी गई, कल रवाना होगा गौ ग्रास सेवा रथ

श्री गोपाल गौशाला बड़वासी में "श्री आशुतोष भवन" कार्यालय की नींव रखी गई, कल रवाना होगा गौ ग्रास सेवा रथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

बड़वासी : एडवोकेट कमलेश कुमावत (गौशाला अध्यक्ष) एवं उनके भाइयों द्वारा अपने पिता स्व. भागीरथमल कुमावत थानेदार की पुण्य स्मृति में श्री गोपाल गौशाला बड़वासी परिसर में कार्यालय “श्री आशुतोष भवन” की विधिवत नींव रखी गई।

इस अवसर पर मनीराम कुमावत, गिरीश मिश्रा, बहादुर सिंह सीगड़, शिवराज सिंह शेखावत, विधाधर दूत, संदीप शर्मा, योगेश सोनी, सुभाष सीगड़, प्रदीप शर्मा, सरदार दूत, मुकेश कुमावत, विनोद कुल्हरी, शिवचंद कुमावत, श्रवण कुमावत, पवन शर्मा, पंडित राजेश शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गौशाला सचिव मुकेश सिगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल, 25 मई 2025 को प्रातः 9:15 बजे महंत योगी जीतनाथ महाराज के पावन सानिध्य में गौ ग्रास सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और इस पुण्य कार्य में सभी ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।

Related Articles